स्वच्छता पखवाड़ा पर विभिन्न कार्यालयों में लगाए गये पोस्टर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर 17 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के विभिन्न कार्यालयों में स्वच्छता संबंधित पोस्टर लगाए गये। पोस्टर के माध्यम से फोर आर पर बल दिया गया। उक्त जानकारी महाप्रबंधक (Genral manager) कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार (CSR Chandan Kumar) ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फोर आर में मुख्य रूप से पहला री- यूज (पुन: इस्तेमाल), दूसरा री-ड्यूस (पुन: क्षरण), तीसरा री-साइकल (पुन: प्रयोग) तथा चौथा रीफ्यूज (अवहेलना) पर बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि रियूज का तात्पर्य किसी भी वस्तु को बेकार नहीं समझना है। उसे नहीं फेकना चाहिए। उसका पुन: प्रयोग संभव है।

रीड्यूस का यहां तात्पर्य अच्छा होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धीरे धीरे बंद कर इसके स्थान पर कपड़ा, जुट तथा कागज के थैला का इस्तेमाल करना है। रीसाइकल का तात्पर्य ऐसी चीजे जिन्हे पुन: दूसरे रूप में तैयार कर इस्तेमाल किया जा सकता हो। जिसमें लोहा, कांच, एल्यूमिनियम आदि का बना सामान शामिल है।

रीफ्यूज का तात्पर्य है कि जिसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उससे बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित पोस्टर क्षेत्र के सीसीएल के विभिन्न कार्यालयों सहित क्षेत्र के विद्यालयों में लगाया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता से हीं स्वच्छता लक्ष्य को पुरा किया जा सकता है। जिससे क्षेत्र साफ सुथरा दिखे।

 434 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *