पूर्व मंत्री नसीम खान ने सी एम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देशवासियों में दरार डालने वाली पूर्व भाजपा (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। क्योंकि इन दोनों ने समाज को बांटने व पैगंबर मोहम्मद साहब (SAW) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
इससे मुंबई और महाराष्ट्र (Mumbai & Maharashtra) सहित देश भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान ने मांग किया है कि राज्य सरकार (State government) इस आक्रोश पर संज्ञान लेते हुए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम बना कर उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित करे।
इस संबंध में नसीम खान ने मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे (CM Uddhav Thackeray), उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण और गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को पत्र लिखा है।
पत्र में आगे कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय ने महाराष्ट्र के कई जिलों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ मुंबई के पायधुनी और ठाणे जिले के भिवंडी और मुंब्रा पुलिस थानों में भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है।
लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसलिए मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश और गुस्सा है। नसीम खान ने कहा कि इस नाराजगी को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
211 total views, 1 views today