गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) पूर्व सैनिक संघ द्वारा बीते 15 जून को जिला मुख्यालय हाजीपुर से सटे रामचंद्रनगर दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय पर वर्ष 2020 में चीनी सेना के साथ झड़प में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रामनरेश सिंह तथा संचालन जिला सचिव राजा कुंवर ने किया।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम गलवान घाटी में शहीद हुए वैशाली जिला के जवान जय किशोर सिंह सहित अन्य 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में पिछले दिनों हुए भूमि विवाद में अपराधियों द्वारा हत्या किए गए वैशाली जिला के हद में जमालपुर निवासी पूर्व सैनिक रामबाबू सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला महासचिव सुमन कुमार ( Union District General Secretary Suman Kumar) ने कहा कि एक देश अपने सैनिकों के बलिदान से ही महान बनता है, परंतु यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक जय किशोर सिंह के ग्राम चक फतह, जान्दाहा में उनका प्रतिमा स्थल का निर्माण कार्य राजनीतिक दखलंदाजी के कारण अधूरा पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि शहीद जय किशोर सिंह ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। अब देशवासियों का कर्तव्य है कि उनकी यादों को संजो कर रखें।
इस अवसर पर हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण रजक ने स्वर्गीय रामबाबू सिंह को याद करते हुए कहा कि वे एक सज्जन व्यक्ति थे। भूमि विवाद में दबंगों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो तथा उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
अवसर पर पूर्व सैनिक जे पी एन सिंह, मणि कुमार मार्तण्ड, विनोद सिंह, मुन्ना कुमार, विमल यादव, अनिल कुमार, राम जतन पासवान, प्रेमचंद सिंह, अमजद अली, देवनाथ कुमार दिवाकर, सतगुरु शरण, राम प्रसाद, अकेश कुमार, हरिनाथ सिंह, अविनाश कुमार सिंह, आदि।
अनिरुद्ध कुमार सिंह, राजन कुमार रजक, दिलीप कुमार सिंह, नान्टून पांडेय, बाल मुकुंद शर्मा, रघुवंश प्रसाद सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, सनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
160 total views, 2 views today