नवी मुंबई में राष्ट्रीय सांख्यिकी का प्रशिक्षण शिविर शुरू

79वें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण जुलाई 22 से जून 23 के बीच होगा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नवी मुंबई में सीबीडी बेलापुर (CBD Belapur in Mumbai) में एनएसओ के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सर्वेक्षण में शामिल लगभग 100 प्रतिनिधि और अधिकारी ने भाग लिया।

इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के वित्त और सांख्यिकी महानिदेशालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इस प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधियों की भागीदारी सर्वेक्षण कार्य में केंद्र और राज्य स्तर की प्रणालियों के बीच सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए सुनिश्चित की गई है।

व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (सीएएमएस) और आयुष पर
आगामी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन आज नवी मुंबई में आर ए पोदार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डीन वैद्य जीएस खाटी ने किया।

श्रीमती सुप्रिया रॉय, उप महानिदेशक, एनएसओ क्षेत्रीय कार्यालय और विजय अहीर, निदेशक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (CAMS) और आयुष पर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के 79वें दौर का शुभारंभ करेगा। सर्वेक्षण 1 जुलाई, 2022 से 30 जून, 2023 तक पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।

इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ऐसी सूचनाओं को संकलित करने की तात्कालिकता को संबोधित करना है जो किसी अन्य स्रोत से उपलब्ध नहीं हैं, जैसे उच्च आवृत्ति सामाजिक- पर प्रशासनिक जानकारी- आर्थिक संकेतक। सर्वेक्षण वैश्विक सतत विकास उद्देश्यों पर जानकारी भी संकलित करेगा।

यह पहली बार है कि ‘आयुष’ पर एक सर्वेक्षण – आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी को शामिल किया गया है। इन विभिन्न आयुष विषयों के अभ्यास और उपयोग की जानकारी मुख्य रूप से इस सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र की जाएगी।

वैद्य जी एस खाती ने प्रशिक्षु सर्वेक्षणकर्ताओं को सलाह दी कि इस सर्वेक्षण को करते समय ‘आयुष’ के उपचार के तरीकों के बारे में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और उपचार पद्धति और दवा के प्रकार को बार-बार बदलने वाले व्यक्ति के बारे में सटीक जानकारी दर्ज की जानी चाहिए।

सर्वेक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के गांवों को छोड़कर पूरे देश में समान रूप से किया जाएगा, और इसमें प्रत्येक गांव के चुनिंदा 32 परिवार शामिल होंगे, श्रीमती ने सूचित किया। उद्घघाटन समारोह में सुप्रिया रॉय, उप महानिदेशक, एनएसओ क्षेत्रीय कार्यालय। उन्होंने सभी नागरिकों से भी अपील की कि सर्वे के लिए सही जानकारी देकर बिना किसी झिझक के सहयोग करें।

विजय अहीर, निदेशक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस सर्वेक्षण के लिए पूरा सहयोग देगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के कुल 45,695 घरों के साथ-साथ 1428 विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा।

 133 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *