प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लंबी छुट्टियों के बाद अंजुमन खैरुल इस्लाम गर्ल्स हाई स्कूल (Anjuman khairual Islam High School) (ए के आई स्कूल) मदनपुरा के पहले दिन छात्राओं का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। 14 जून को अवकाश समाप्त होने के बाद नए शैक्षणिक वर्ष का पहला दिन 15 जून था। शिक्षा विभाग (Education department) के निर्देशानुसार जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल को भव्य रूप से सजाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नए शैक्षणिक वर्ष का पहला दिन 15 जून को स्कूल के प्रवेश द्वार के पास गुब्बारे रखे गए। छात्राओं की गर्मजोशी से इस्तकबाल के लिए स्कूल के मुख्य द्वार पर स्कूल के प्रिंसिपल कैसर जहां व अन्य शिक्षकों ने छात्रों को फूल और चॉकलेट दे कर स्वागत किया।
इसके बाद सर्वशाख अभियान के तहत कक्षा पांचवीं से सातवीं तक के छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यक्रम की पुस्तकें वितरित की गईं।स्कूल में पांचवीं और अन्य कक्षाओं में नए प्रवेश के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजान किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग की सीआरसी माधुरी मर्के (CRC Madhuri Merke) ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।
माधुरी मर्के ने छात्रों से रू ब रू हुईं और कहा कि शैक्षणिक वर्ष की जो किताबें मिली हैं बा थोड़ा कठिन है, लेकिन सभी इसे सीखें, स्कूल न छोड़ें। जितना अधिक आप पढ़ेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे, उतना ही आप जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।
215 total views, 2 views today