प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West singhbhum district) के हद में नोवामुण्डी प्रखंड प्रमुख पद के लिये निर्वाचन कार्य प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जगन्नाथपुर के एसडीएम शंकर एक्का की देखरेख तथा अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा एवं बीडीओ (BDO) अनूज बांडो की उपस्थिति में हुई।
चुनाव मे किरीबुरु पूर्वी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूनम कुई उर्फ पूनम गिलुवा ने मेघाहातुबुरु उत्तरी की पंचायत समिति सदस्य अनीता पूर्ती को भारी अंतर से पराजित कर नोवामुण्डी की प्रमुख बनी।
उल्लेखनीय है कि नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 21 है। प्रखंड प्रमुख पद के लिये पूनम गिलुवा एवं अनीता पूर्ति ने नामांकन किया था। वोटिंग के दौरान पूनम गिलुवा को 18 तथा अनीता पूर्ति को मात्र 2 मत प्राप्त हुये। जबकि एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
पहली बार प्रमुख बनी पूनम गिलुवा ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपना समर्थन देने के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बतौर प्रमुख वह नोवामुण्डी प्रखंड के सभी पंचायतों के सर्वागीण विकास की दिशा में कार्य करेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला, अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर तमाम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, सांसद, विधायकों, मानकी-मुंडाओं आदि के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सभी पंचायतों का सर्वागीण विकास की धूरी बनने की कोशिश करुंगी।
विजेता बनने पर प्रमुख पूनम गिलुवा को उनके हीं पंचायत के मुखिया सह पति मंगल सिंह गिलुवा ने माला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
264 total views, 1 views today