चर्चा का विषय बना मंत्री का रविवार को कॉलेज पहुंचना
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आमतौर पर तथा सरकारी नियमावली के अनुसार रविवार को देश का कोई भी शिक्षण संस्थान बंद रहता है। लेकिन झारखंड में इस मिथक को पहली बार राज्य के शिक्षा मंत्री ने तोड़ दिया है। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार (Jharkhand government) के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो 12 जून (रविवार) को अचानक बोकारो जिला के हद में बेरमो के जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविद्याल पहुंचे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर आर पॉल सहित उपस्थित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के द्वारा शिक्षा मंत्री को बुके देकर स्वागत भी किया गया।
कॉलेज दौरे के क्रम में शिक्षा मंत्री ने पीजी की पढ़ाई को फिर से शुरू करने के बारे में अपना मंतव्य जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों के बच्चे एवं बच्चियों का भविष्य सुधरेगा।
कॉलेज के प्राचार्य पॉल ने मंत्री को बताया कि स्नातक कला में कुल 2400 छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। वही स्नातक विज्ञान में 300 और स्नातक कॉमर्स में 700 यानि 3400 से अधिक स्टूडेंट है, जबकि यहां शिक्षकों की भारी कमी होने की वजह से विद्यार्थियों के पठन-पाठन में काफी समस्याएं आ रही है।
विषयवार उन्होंने मंत्री को बताया कि वनस्पति विज्ञान में सिर्फ एक, रसायन में एक, भौतिकी में एक, गणित में एक भी नहीं, जंतु विज्ञान में एक, अंग्रेजी में एक, अर्थशास्त्र में एक (निजी), मानव शास्त्र में एक भी नहीं, इतिहास में एक तथा निजी दो, दर्शन शास्त्र में दो एवं निजी एक, राजनीति शास्त्र में एक (निजी), मानव विज्ञान में एक भी नहीं, उर्दू में एक भी नहीं और कॉमर्स में भी शून्य है।
उन्होंने बताया कि यहां सत्र 2019- 22, 2020 -23, 2021- 24 का चल रहा है। कुल 504 विद्यार्थी वर्तमान में कॉमर्स की पढ़ाई यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार यहां कर रहे हैं, किंतु शिक्षक का घोर अभाव है। उन्होंने अन्य सुविधाओं के विषय में भी शिक्षा मंत्री को अवगत कराया।
मंत्री ने कहा कि सर्वप्रथम हमारी प्राथमिकता पीजी की पढ़ाई को चालू कराने एवं कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की कमी को दूर करना है। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल के अलावे प्रोफेसर एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. अमित कुमार रवि के अलावा कर्मचारी संघ के दुर्गा पासवान, मोहम्मद साजिद,आदि।
रवि प्रकाश यादबंदू, विमल कुमार, एससी झा उर्फ पिंकू झा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुसारी देवी, छात्रों में दिनेश कुमार यादव, मनीष कुमार शर्मा, दीपक कुमार यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन अग्रवाल सहित अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित थे।
168 total views, 2 views today