आसरा शहीदों की आवाज बनेगा-उदय

बीएसएफ जवान शहीद कनक सिंह की 5वीं पुणयतिथि मनाया गया

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जम्मू सेक्टर में आतंकियों को मौत के घाट उतार कर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ के आर नारायणन के हाथों वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) पाने वाले 76 बटालियन बीएसफ जवान कनक कुमार सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि 12 जून को सामाजिक संगठन आसरा द्वारा बोकारो जिला के हद में जारंगडीह उत्तरी पंचायत सत्संग भवन में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत जवान कनक कुमार सिंह की धर्मपत्नी पूनम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां उपस्थित शहीद सिंह की भाभी मंजू देवी, पुत्र शनि सिंह, भाई मनी सिंह ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सामाजिक संगठन आसरा द्वारा कार्यक्रम में कनक सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

संस्था के अध्यक्ष उदय शंकर झा और साथियों ने बारी बारी शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उदय झा ने कहा कि हम और हमारी संस्था उनकी यादों को भूलने नहीं देंगे। हम उनकी उपलब्धियों और वीरता को चीख चीख कर सबको बताएंगे कि कनक सिंह ने देश के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि आसरा देश के वीर शहीदों की आवाज बनेगा।

मौके पर पूर्व मुखिया सह समाजसेवी मो. इम्तियाज अंसारी, आसरा संस्था के प्रमोद, सोम, अनिल, अरुण, रवि, पिंटू, तरुण, विकास, सुमित, गोरी, करण, प्रदीप, आकाश, राहुल, पवन, कृष्णा, परवेज, आरिफ, संजय आदि मौजूद थे।

 160 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *