नवी मुंबई। सानपाडा के ओरिएंटल कॉलेज में तीसरा दो दिवसीय बीएमएम फेस्ट का आयोजन किया गया है। 24, 25 जनवरी को होने वाले इस फेस्ट में मुंबई और नवी मुंबई के करीब 35 कॉलेजों के छात्रों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है। विभिन्न विषयों पर आधारित इस फेस्ट में शॉर्ट फिल्म, जंक म्यूजिक, फोटोग्राफी और लाइव रिर्पोटिंग आदि का समावेश है। बहुउद्देशीय फेस्ट में शामिल होने वाले छात्र अभी से उत्साहित हैं। क्योंकि रोमांचक फेस्ट में कुछ परिचित तो अधिकांश अपरिचित छात्र एक मंच पर होंगे।
गौरतलब है कि सानपाडा के ओरिएंटल कॉलेज की प्रोफेसर हरजीत भट्टी और आई वी वाई गांगुली ने बताया की बीएमएम के छात्रो के लिए यह फेस्ट यादगार होने के साथ-साथ लाभदायक भी साबित होगा। उन्होंने कहा की इससे पहले भी यहां दो बार फेस्ट का आयोजन किया जा चुका है। गांगुली के अनुसार दर्जन भर विषयों पर आधारित इस फेस्ट से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
नुसरत नाइक ने बताया की इस साल बॉम्बे ओडिसी में जैमिंग आवर, रैपिंग इवेंट के लिए जाने माने रैपर एबी थम्पी, शार्ट फिल्म आवर म्यूजिक वीडियो इवेंट के जज ‘आशीष घुर्र’ होगें। वहीं फोटोग्राफर, अभिनेता और लेखक, प्रख्यात यूट्यूब चैनल ‘स्कूप वूप’ के निर्देशक प्रजिश प्रभाकरण जज होंगे। दो दिनों के इस फेस्ट में 35 कॉलेजों के करीब हजारों छात्र हिस्सा लेने वाले हैं।
393 total views, 2 views today