बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र आम लोगों के लिए आधार साबित होगा-रविंद्र वायकर
प्रहरी संवाददाता /मुंबई। जनता के अधिकार के लिए शिवसेना का जन्म हुआ है। 20 प्रतिशत राजनीति और 80 प्रतिशत समाजकरण ही शिवसेना प्रमुख की सीख है। इन्हीं सिद्धांतो पर शिवसेना चल रही है। कुर्ला के नेहरु नगर में बनाए गए भव्य हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र आम लोंगो के लिए आधार साबित होगा, ऐसा विश्वास गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने जताया।
शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर की निधि से नेहरूनगर में बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र बनाया गया है। शिवसेना प्रमुख के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर के हाथों इस समाज केंद्र का उदघाटन हुआ। शिवसेना प्रमुख के नाम से बनाए गए इस समाज केंद्र में समाजोपयोगी काम होंगे, ऐसी जानकारी शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने दी। उन्होंने बताया कि यहां योगवर्ग, प्रतियोगिता परिक्षा, बैंकिंग परीक्षा, स्वयं रोजगार के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही शैक्षणिक, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समाज केंद्र नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगे। इस कार्यक्रम में विभाग प्रमुख व विधायक संजय पोतनीस, विभाग संगठक संजना मुणगेकर, विधानसभा संगठक एकनाथ घाग, उपविभाग प्रमुख संदीप गावडे, मदन म्हामुनकर, नगरसेविका सान्वी तांडेल, प्रविना मोरजकर, विधानसभा संगठक जयश्री उतेकर, मधुरा देसाई ,पूर्व नगरसेवक कमलाकर नाईक, दर्शना शिंदे, अनुराधा पेडनेकर आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन बलिराम उत्तेकर ने किया।
1,846 total views, 2 views today