एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तपती धूप, उमस से बेहाल, स्कूल बस से वंचित विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन रत दर्जनों छात्रों ने 11 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोलियरी कार्यालय पहुंची। परियोजना पदाधिकारी से स्कूल बस की मांग को लेकर मिलने पहुंचे पीओ के कार्यालय में मौजूद नहीं रहने के कारण छात्रों में निराशा हुई।
जानकारी के अनुसार विगत 1 माह से स्कूल बस की सेवा से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन रत बच्चे वंचित है। बताया जाता है कि स्कूल बस 1 माह से ब्रेकडाउन पड़ा है।
जिससे क्षेत्र के बांध कॉलोनी, आईबीएम कॉलोनी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आने जाने वाले बच्चे प्रचंड गर्मी व् उमस में प्रतिदिन लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर स्कूल आना जाना कर रहे हैं। प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश है।
मौके पर कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय परिसर में उपस्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व् बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह के समक्ष बच्चों ने अपनी परेशानी से अवगत कराया। सिंह ने बताया कि कार्मिक प्रबंधन से वार्ता के बाद पता चला की स्कूल बस लंबे समय से ब्रेकडाउन है।
उन्होंने बताया कि इस बावत पुरी बात नहीं हो सकी, क्योंकि कार्मिक प्रबंधक किसी मीटिंग में भाग ले रहे थे। बच्चों की फरियाद को परियोजना पदाधिकारी तथा महाप्रबंधक तक पहुंचा कर अति शीघ्र बस की व्यवस्था कराए जाने की बात पर बच्चे परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से अपने आवास के लिए निकले।
श्रमिक नेता सिंह ने ऐसी गंभीर स्थिति में प्रबंधन को त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बस उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अति शीघ्र छात्रों को बस मुहैया नहीं कराया गया तो क्षेत्र के अभिभावक प्रबंधन के खिलाफ गोल बंद होने का कार्य करेंगे।
127 total views, 2 views today