प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन ने पत्र जारी कर कार्मिक विभाग के विभिन्न अधिकारियों का एक यूनिट से दूसरे यूनिट टेबल ट्रांसफर किया है। इससे संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar) द्वारा बीते 9 जून को पत्र जारी किया गया है।
महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन के पत्रांक जीएम(केटीए)/पीडी/ईई/ओ.ओ./ 2022-23/3231 के माध्यम से कथारा वाशरी के प्रबंधक कार्मिक एस डी रत्नाकर को स्वांग वाशरी भेजा गया है, जबकि स्वांग-गोविंदपुर के उप प्रबंधक कार्मिक के पी यादव को कथारा वाशरी के अलावे आर आर शॉप जारंगडीह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं उप प्रबंधक कार्मिक सुभाष चंद्र पासवान को कथारा कोलियरी से जारंगडीह कोलियरी के अलावा रीजनल स्टोर का अतिरिक्त प्रभार, उप प्रबंधक कार्मिक पी एस मुखर्जी को स्वांग वाशरी से गोविंदपुर भूमिगत खदान के अलावा गोविंदपुर फेज दो खुली खदान का अतिरिक्त प्रभार, आदि।
सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती को जीएम यूनिट से कथारा कोलियरी के अलावा दूसरे सत्र में जीएम यूनिट का प्रभार, प्रबंधक प्रशिक्षण कार्मिक आलोक कुमार को गोविंदपुर फेस 2 में ही तथा प्रबंधक प्रशिक्षण कार्मिक स्नेहा पटनायक को जीएम यूनिट (GM Unit) के साथ-साथ प्रथम पाली में सुप्रिया भारती को सहयोग की बात कही गई है।
जारी पत्र के अनुसार उक्त आदेश 15 जून से प्रभावी माना जाएगा। पत्र की प्रति महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के अलावा, महाप्रबंधक प्रशासन सीसीएल मुख्यालय रांची, क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष सहित सभी परियोजना अभियंता को प्रेषित किया गया है।
211 total views, 2 views today