प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय राजनीति के कुशल नेतृत्वकर्ता अमर स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय ललितेश्वर प्रसाद शाही को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
स्वामी सहजानंद समाज सेवा संघ वैशाली के अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में संघ कार्यालय दिघी हजीपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजापाकर के विधायक प्रतिमा कुमारी दास, समाजसेवी प्रियदर्शिनी दुबे, भारती कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद सिंह, मुकेश रंजन, सुबोध प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार चौधरी, चंद्र शेखर झा, अनिल कुमार चौधरी, मनीष कुमार तिवारी, पवन कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, हर्ष भारती, आदि।
प्रियंका कुमारी सहित अन्य उपस्थित महानुभावों ने स्व. शाही के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शाहीजी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये।
संघ के अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी ने स्व. शाही का जीवन परिचय देते हुए उन्हें एक कुशल राजनेता के साथ मानवता का प्रेमी बताया। विधायक प्रतिमा दास ने स्व. शाही को कांग्रेस पार्टी का एक महान नेता बताते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
श्रद्धांजलि सभा में आये अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन बिपिन कुमार सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी विपीन कुमार सिंह ने उठाया और सभी आगंतुक का धन्यवाद देते हुए स्व. शाही को पुनः भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
409 total views, 2 views today