प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता ने कहा है कि जिला के हद में बड़ाजामदा क्षेत्र के बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा की सुविधा में विस्तार किया जाना आवश्यक है। परिणाम स्वरूप दयानंद एंग्लो वैदिक संस्था द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) का बड़ाजामदा में खुलना नितांत आवश्यक है।
जिला उपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बड़ाजामदा क्षेत्र से दर्जनों बच्चे नोवामुंडी अध्ययन हेतु विभिन्न प्रकार के परेशानियों को झेलते हुए जा रहे हैं। बुनियादी तौर से बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक उत्कृष्ट विद्यालय का होना नितांत आवश्यक है।
झामुमो जिला उपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बड़ाजामदा में संचालित स्कूलों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। परिणाम स्वरूप बच्चे पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ाजामदा क्षेत्र में डीएवी स्कूल खुलती है तो बच्चों को बुनियादी तौर से उत्कृष्ट शिक्षा एवं संस्कार मिल सकेगा।
इस संदर्भ में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड के महाप्रबंधक अतुल भटनागर का ध्यानाकृष्ट करते हुए बच्चों की समस्या के निराकरण की मांग गुप्ता ने की है।
192 total views, 1 views today