प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 9 जून को मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आगामी 12,13 जून को मंदिर परिसर में भोक्ता पर्व आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर चलकरी उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अकलेश्वर ठाकुर एवं दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन बैठक में आमंत्रित प्रतिनिधि थे। बजठक में आगामी 12 जून को रात्रि जगरना के दौरान बंगाल के विख्यात छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं आगामी 13 जून को प्रातः भोक्तिया द्वारा ऊंचे खूंटे में खुलने के साथ ही मेला भी लगेगा। मौके पर अकला टुडू, सुंदर सोरेन, राम प्रसाद सोरेन, मनीराम हांसदा, मोहन सोरेन, सोहन मुर्मू, दुलीचंद सोरेन आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today