रहिवासियों ने पशु पालकों से पालतू जानवरों को घर में बांधकर रखने की अपील की

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Shinghbhum District) के हद में सेल की किरीबुरु व मेघाहातुबुरु शहर टाउनशिप क्षेत्र के पशु पालकों से किरीबुरु के अमन पसंद रहिवासियों ने पालतू जानवरों को घर में बांधकर रखने की अपील की है।

इस संबंध में क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों ने कहा है कि शहर के पशु पालक गाय, बकरी आदि को पाल कर उसके दूध को बेच रोजगार से जुड़े हैं, जो अच्छी बात है। इससे सिविल विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं है। दु:ख की बात यह है कि वे इन पालतू गाय का इस्तेमाल सिर्फ दूध निकालने मात्र के लिए करते हैं।

दूध निकालने के बाद उन्हें सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। इससे वे दिन-रात सड़कों पर बैठी रहती हैं व गोबर आदि कर गंदगी फैलाती है। इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना की हमेशा संभावना बनी रहती है।

रहिवासियों ने कहा कि जिस तरह से पशु पालक गाय का दूध निकाल व बेच कर आय प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार इनकी सेवा व देखभाल करते हुये अपने-अपने घरों, खटालों या आसपास के पेड़ों में इन्हें बांध कर रखें। रहिवासियों के अनुसार मवेशी पालक की जिम्मेदारी है, कि वह अपने-अपने बीमार पशुओं की नियमित देखभाल व इलाज करायें।

 118 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *