प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West singhbhum district) के हद में नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरू पंचायत अंतर्गत लिपुंगा, ठाकुरा आदि गांवों में मनरेगा व अन्य सभी विकास योजनाओं में व्यापक रूप से की गई घोटाले की शिकायतों की जांच मनरेगा लोकायुक्त व नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बांडो के नेतृत्व में तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा सात जून को की गई।
इस बाबत 8 जून को नोवामुंडी बीडीओ (BDO) बांडो ने बताया कि पूरे मामले की जांच तकनीकी टीम से कराई गई है। इसकी रिपोर्ट दो-तीन दिन में आ जायेगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
विदित हो कि, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने उक्त पंचायत में विभिन्न योजनाओं में किये गये घोटाले की जांच व यथाशीघ्र दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग नोवामुंडी के बीडीओ अनुज बांडो को पत्र लिख कर की थी।
पूर्व विधायक बोबोंगा ने लिपुंगा में निर्माणाधीन स्नानघाट व आंगनबाड़ी की जांच, लिपुंगा ग्राम विकास समिति द्वारा निर्मित पुल के लिये की गई राशि की निकासी, शुरूकुई से अंगुठा निशान लेकर उसके बैंक खाते से निकाली गई राशि, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आदि।
सोलर जलमीनार, एलईडी लाईट, महेन्द्र महाकुड़ द्वारा फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाकर की गई राशि की निकासी, ठाकुरा गांव की सोमबारी चाम्पिया के तालाब के नाम पर की गई राशि की निकासी की जांच कराने समेत सभी मनरेगा योजनाओं की जांच व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आगामी 17 जून को नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष उन्होंने धरना देने की बात कही थी।
132 total views, 2 views today