मामला तेनुघाट ओपी के चांपी नहर मुख्य मार्ग का
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर बीते 7 जून की मध्य रात्री तेनुघाट पुलिस की सक्रियता के कारण तेनू, बोकारो नहर मार्ग पर चांपी गांव के समीप दो मारुति वैन में अवैध लोहा लेकर भागते वाहनो को पकड़ने मे पुलिस को कामयाबी मिली। हालांकि रात के अंधेरे का लाभ उठाकर दोनो वाहनो के चालक व अवैध धंधेबाज भागने मे सफल रहे।
जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों जप्त मारुति वैन को थाने ले आई और मामले की छानबीन कर कानुनी कार्यवाही में जुट गई है। इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो मारुति वैन में पाइप को टुकड़ों में काटकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो की ओर ले जाया जा रहा है। अवैध लोहा छप्परगढ़ा गांव का बताया जा रहा है।
मिली सूचना के आधार पर तेनुघाट ओपी प्रभारी सिंह के नेतृत्व में शस्त्र बल नहर मार्ग पर छप्परगढ़ा होता हुआ जैसे ही चांपी के करीब पहुंचा कि सामने दो मारुति वैन जाती दिखाई दी। इससे पहले कि पुलिस उस वैन तक पहुंच पाती वैन चालक व लोहा चोरो को शंका हो गई।
धंधेबाज वहीं दोनो मारुति वैन को खड़ा कर भाग खड़ा हो गया। रास्ते के बगल में झाड़ियों और अंधेरे का लाभ उठा वे लोग भागने में सफल रहे। पुलिस दोनो मारुति वैन अवैध लोहा सहित थाने ले आई। देखने से साफ लगता है कि वैन में लदे पाइप के टुकड़े नल जल योजना में इस्तेमाल होने वाले कस्ट आइरन के पाइप है, जिसे लोहा चोर गैस कटर के माध्यम से काट छोटे छोटे टुकड़े कर तथा वैन में लाद टपाने का खेल खेल रहा था।
ज्ञात हो कि लगभग एक माह पुर्व भी बेरमो (Bermo) के गांधीनगर थाना के हद में कोनार परियोजना के वर्क शाॅप से अवैध तरीके से लोहा उठाते सीआईएसएफ के जवानो ने पकड़ गांधीनगर पुलिस के हवाले किया था। यहां भी लोहा लादने के लिए मारुति ओमनी वैन का ही इस्तेमाल किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार यह पुरा खेल का मास्टर माईंड बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्थित एक दंबग कबाड़ वाले का है, जो सस्ते दामों में बेकार हो चुके मारुति ओमनी को खरीद अपने आदमियों के माध्यम से लोहा टपाते है।
पकड़े जाने पर जप्त मारुति को पुछने कोई नही आता। जबकि उनके गुर्गे इतने शातिर होते है कि वे पुलिस के हत्थे ही नही चढ़ता। कुल मिलाकर तेनुघाट ओपी पुलिस की सक्रियता रंग लाई और अवैध लोहा लदे दो मारुति वैन जप्त करने मे कामयाबी मिली।
219 total views, 3 views today