प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ओपी (OP) के साड़म इस्लाम टोला से 8 जून को अहले सुबह पुलिस (Police) ने दो ट्रैकटरों मे लदे अवैध बालू जप्त कर थाने ले आई।
मिली जानकारी के अनुसार सरहचिया बालू घाट से रात के अंधेरे में ट्रेकटरो मे बालू माफिया बालू लादकर सुबह होने से पहले उसे ठिकाना लगाने का खेल करते हैं, मगर जून को गुप्त सूचना के बाद बिना समय गंवाए पुलिस पहुंचकर दोनों अवैध बालू लदे ट्रेकटरो को जप्त कर थाने ले आई।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि गोमियां सीओ को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कानुनी कार्यवाही की जायेगी।
179 total views, 2 views today