एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते एक जनवरी से बंद कथारा कोलियरी के पुनः खुलने की आशा फिर एक बार जगी है। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने परियोजना को चालू करने को लेकर अपनी संस्तुति दे दी है। उक्त बातें कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण श्याम सुंदर पाल ने 8 जून को दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के ईएसी (एक्सपर्ट एप्रेज्वल कमेटी) द्वारा कोलियरी की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट वन एवं पर्यावरण विभाग (भारत सरकार) को भेज दिया था। जिसमें कहा गया कि कथारा कोलियरी पर्यावरण संतुलन के दृष्टिकोण से सभी अहर्ताओं को पूर्ण करता है।
इसे लेकर मंत्रालय द्वारा पर्यावरण स्वीकृति हेतु अनुशंसा कर दिया है। पॉल ने बताया कि ईएसी की अनुसंशा के बाद आशा है कि जल्द ही मंत्रालय द्वारा कथारा कोलियरी को पुनः चालू करने को लेकर अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा। जिससे कंपनी को लगभग 7 माह से होने वाले हानि को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।
मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संस्तुति का मिलना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा कार्य हुआ है।
जिससे क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण निवारण को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन सहित कथारा कोलियरी प्रबंधन के अलावा खासकर क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी का अहम योगदान रहा है।
483 total views, 2 views today