एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के उच्च पठार पर बसे शारदा कॉलोनी और फुसरो नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 स्थित फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) रोड में आई दरार से आस-पड़ोस के रहिवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। रहिवासियों ने उक्त मामले की जांच कर यथासीघ्र दरार से होनेवाले दहशत दूर करने की मांग क्षेत्र के महाप्रबंधक से की है।
खेल मैदान में दरार की सूचना पाकर 7 जून को मौके पर पहुंच कर खास ढोरी पीओ बीके साहू ने मामले की जांच कर कहा कि अभी फिलहाल शारदा कॉलोनी (Sharda Colony) से होकर जाने वाले रास्ता को बंद कर दिया गया है। जल्द हीं ग्राउंड और सड़क को मरम्मत कर दिया जाएगा।
मौके पर फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनीया, वार्ड पार्षद अजय जयसवाल, साधु बाउरी, राजू दिगार, कृष्णा रजवार, विनोद चौहान, राहुल कुमार, विवेक दिगार, राहुल भगत, भोला दिगार, जुगेश चौहान, रंजीत दत्ता, दशरथ कुमार, रवी शंकर ठाकुर, शंकर दिगार, मकोली ओपी प्रभारी अनंत सिंह आदि उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today