कई अवैध कारोबारियों के नाम सामने आने की चर्चा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना की पुलिस ने 7 जून को थाना के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको मड़ई टोला सरना स्थल के निकट झाड़ियों में छुपाकर रखे गए करीब 12 टन अवैध कोयला जब्त कर थाना लेते गई। बताते हैं कि उच्च स्तरीय निर्देशानुसार विभिन्न कोयला डिपो, अवैध उत्खनन स्थलों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुंडी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है। सूचना के बाद पुलिस छापेमारी कर अवैध कोयला बरामद करने में सफल रही है।
ज्ञात हो कि, इसके पूर्व दस दिन पहले यहां के जंगल में डिपो करके रखे गए कोयला को पुलिस ले गई थी।आज छापेमारी व कोयला बरामदगी के दौरान सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
इस अवैध कोयले के काले कारोबार में झुंझको, चलकरी के कई सफेदपोस धंधेबाजों के नामों की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। क्या पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध धंधेबाजो पर नकेल कस पायेगी। यह कहना शायद जल्दबाजी होगी।
219 total views, 1 views today