आक्रोशित आंदोलनकारियों ने सांसद एवं विधायक के खिलाफ लगाये नारे
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल की हृदयस्थली कहे जाने वाली फुसरो बाजार इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था की दंश झेल रहा है।
बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से नाराज व्यवसायियों एवं फुसरो वासियों ने बीते 6 जून की संध्या फुसरो हिन्दुस्तान पुल स्थित बिजली सब स्टेशन का घेराव किया। साथ ही लचर विद्युत व्यवस्था पर जवाब-तलब किया।
जानकारी के अनुसार 6 जून की सुबह नगरवासियों के आक्रोश को देखते हुए फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बिजली विभाग के जीएम से फोन पर बात कर नाराजगी जाहिर की। उस समय फुसरो वासियों को 3 बजे तक बिजली आने का आश्वासन देकर वापस भेजा गया।
मगर 3 बजे तक भी लाइट नहीं आने के कारण फुसरो वासियों में आक्रोश भर गया। सभी ईकट्ठा होकर संध्या पहर फुसरो के मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
बताया जाता है कि फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को समर्थन देते हुए खुद सड़क पर बैठ गए। यहां प्रदर्शन कर रहे रहिवासियों ने गिरिडीह सांसद एवं बेरमो विधायक के विरोध में जमकर नारे लगाए। धरना पर बैठे फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष सिंह ने कहा कि विगत 24 घंटे से फुसरो में बिजली पूरी तरह ठप है।
तमाम अधिकारियों तथा डीवीसी प्रबंधन (DVC Management) से बात करने पर लगातार एक घंटा, एक घंटा का समय लेते रहे हैं। बावजूद इसके संध्या पहर तक बिजली नहीं आई। उन्होंने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।
आंदोलन व् सड़क जाम से जैनामोड़ डुमरी मुख्य मार्ग में एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। मौके पर सलीम जावेद उर्फ मोती, रमेश स्वर्णकार, भरत वर्मा, विनोद चौरसिया, शशी सिंह, जितेंद्र सिंह, मो. कलाम, जावेद सहित फुसरो के दर्जनों व्यवसायी और स्थानीय रहिवासी मौजूद थे।
187 total views, 1 views today