प्रहरी संवाददाता/बोकारो। चास के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में 6 जून को बोकारो इस्पात सयंत्र के अंदर परिचालित वाहनों की सघन जांच की गई।
कई वाहनों में लदान क्षमता से अधिक माल लदे होने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन वाहनों को दोषी पाया, जिसके लिए कुल 12 वाहनों को लदान क्षमता से अधिक माल ढोने के कारण जप्त किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ शेखावत ने बताया कि किसी भी प्लांट परिसर के अंदर अथवा बाहर मोटरवाहन अधिनियम 1988, मोटरवाहन करारोपण अधिनियम एवं झारखंड करारोपण अधिनियम के विभिन्न धाराओं का पालन नही करने वाले पर दैनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को इसकी जांच तेज करने को कहा। सघन जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
219 total views, 2 views today