विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लद्दाख तुरतुक बस हादसे में शहीद जवानो को गोमियां प्रखंड के हद में नेहरू ग्राउंड परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शिबू मलिक एवं गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी पंचायत के नेहरू ग्राउंड में बीते 5 जून की संध्या ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा शिबू मलिक ने कहा कि लद्दाख तुरतुक बस हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ सारे देश को सहानुभूति है।
उन्होंने कहा कि जो देश के लिए शहीद होते हैं, उन पर देश की जनता को गर्व होता है। वह जब जागते हैं तब हम सोते हैं, लेकिन कोई राजनीतिक पार्टी उन शहीद के परिजनों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझते, यह दुर्भाग्य है।
मौके पर डीएवी स्वांग के शिक्षक एसएन राय के अलावा अमित कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, विनोद यादव, महेश स्वर्णकार, रिंकू कांदु, मोहित कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
156 total views, 2 views today