एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह 16 नंबर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ठठेरा समाज द्वारा मुक बधिर युवती का उसके प्रेमी से विवाह करा कर समाज में एक मिसाल कायम की है। इस विवाह के गवाह बने आसपास के सौ से अधिक रहिवासी। इस विवाह की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जारंगडीह 16 नंबर निवासी स्वर्गीय रवि सोनार का 26 वर्षीय पुत्र आकाश सोनार स्थानीय निवासी बाजू सुनार की 22 वर्षीय मुक बधिर पुत्री बुलबुल कुमारी से लगभग 1 वर्ष से प्रेम करता था। दोनों परिवार आर्थिक रूप से काफी गरीब हैं। इसकी भनक ठठेरा समाज के लोगों को लगी।
समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मामले में बैठक कर पहल की गई और विवाह की सारी तैयारी का जिम्मा समाज अपने ऊपर ले लिया। इसके बाद बीते 5 जून की संध्या स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण में दोनों पक्ष को बुलाकर प्रेमी प्रेमिका के विवाह में होने वाले खर्च राशि तथा सामग्री की व्यवस्था ठठेरा समाज द्वारा किया गया। तथा दोनों का विवाह हिन्दू रीति रीवाज से संपन्न करा दिया गया।
इस अवसर पर जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सुमंती देवी के अलावा वर व् वधू पक्ष के लोग, ठठेरा समाज के अध्यक्ष श्याम सिंह, सचिव मनोज सोनार, कोषाध्यक्ष मधु सोनार, रंजीत ठठेरा, देव कुमार, सुंदर सोनार, लक्ष्मण सिंह, विश्वनाथ सोनार, बासु सोनार, मक्खन सोनार, चंद्रमोहन सोनार आदि ने वर-वधू को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। इस विवाह की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ठठेरा समाज द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को करते रहने के कारण समाज में अपनी अहमियत दर्शाती रही है। इस क्रम में बीते 1 वर्ष पूर्व समाज द्वारा एक विधवा महिला की विवाह उसकी इच्छा से कराई गई थी। तब आसपास के रहिवासियों ने समाज के इस प्रशंसनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की थी।
295 total views, 2 views today