प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar Police station) के हद में 5 जून को अटका बाजार टांड के पास लावारिस अवस्था में एटीएम मशीन देखा गया। इसकी सूचना स्थानीय रहिवासियों ने बगोदर पुलिस को दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस प्रशासन (Bagodar Police Administration) ने दल बल के साथ अटका बाजार टांड पहुंचकर उक्त क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
हालांकि यह बताना मुश्किल है कि एटीएम (ATM) में कितनी राशि थी और कैसे अटका बाजार टांड में लावारिस अवस्था में पहुंची। फिलहाल बगोदर पुलिस के अनुसार इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे गई है। साथ ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बता दे कि अटका में दो दिन पुर्व ही बगोदर पश्चिमी जोन के जिला परिषद उम्मीदवार शत्रुधन मंडल के समर्थकों ने सड़क जाम के बाद ग्रामीण और पुलिस में झड़प के बाद अटका में हायतौबा मचा हुआ था। अब भी पुलिस के भय से रहिवासी घर से बाहर रह रहे हैं। इलाके में शांति बहाली को लेकर कई राजनितिक दल अपने अपने स्तर से रहिवासियों को प्रेरित कर रहे हैं।
283 total views, 1 views today