विश्व पर्यावरण दिवस पर नुक्कड़ नाटक व वृक्षारोपण का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत स्थित स्वांग बस्ती सामुदायिक भवन परिसर में सीसीएल कथारा क्षेत्र तथा अर्पिता महिला मंडल रांची के निर्देश पर मानवी महिला समिति कथारा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां डीएवी स्वांग के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। साथ हीं उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

स्वांग दक्षिणी पंचायत के स्वांग बस्ती में पर्यावरण दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी की धर्मपत्नी व् मानवी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम पंजाबी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है।

इसके लिए सभी को वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। इससे क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बना रहेगा और जल संरक्षण का पोषण होगा। एक वर्ष में मानवी महिला समिति द्वारा क्षेत्र में कितने वृक्ष लगाने की योजना है से संबंधित प्रश्न का जबाब नहीं दे सकी अध्यक्षा नीलम पंजाबी।

इस अवसर प पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस हम लोग इसलिए मनाते हैं ताकि सालों भर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जान सके। इसके लिए समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है।

कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण श्याम सुंदर पाल ने कहा कि इस वर्ष सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा पूरे क्षेत्र के 70 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण की योजना है, जिसमें प्रति हेक्टेयर 2500 वृक्ष लगाए जाएंगे। यानी कुल 175000 वृक्ष लगाने की योजना है। यहां डीएवी स्वांग के छात्रों द्वारा विद्यालय के शिक्षक एसएन राय के नेतृत्व में बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले हानियों सहित स्वच्छता को लेकर जागरूकता बनाए रखने की बात कही गई। मौके पर यहां आगंतुक अतिथियों एवं नवनिर्वाचित मुखिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा नेहा दिवाकर, रंजना झा, सीमा गुप्ता, अनामिका सिंह, शिखा सिन्हा, रिंकी सिंह, सुनीता पासवान, शोभा कुमारी, स्वांग दक्षिणी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रीना सिंह, हजारी पंचायत के मुखिया तारामणि, पलिहारी गुरूडीह की मुखिया सपना कुमारी आदि उपस्थित थे।

धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र के पर्यावरण प्रबंधन एसएस पाल ने की। कार्यक्रम को संपन्न कराने में महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार सिंह तथा सुनील कुमार का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासियों के बीच दर्जनों फलदार वृक्षों का वितरण किया गया।

 632 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *