सीसीएल ढोरी क्षेत्र ने नुक्कड़ नाटक से जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) की पूर्व संध्या पर 4 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
यह नुक्कड़ नाटक डीएवी पब्लिक स्कूल मकोली, सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण, एसडीडीओसीएम परियोजना ऑफिस एवं फुसरो स्थित सब्जी मार्केट के समीप आयोजित किया गया।
इस अवसर पर टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। बताया गया कि पर्यावरण क्यों मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। जिस तरह से मनुष्यों द्वारा पेड़ो की बेहिसाब कटाई की जा रही है। वह मानव जीवन के लिए काफी घातक है।
पेड़ों की कटाई से एक दिन हम सभी को ऑक्सीजन, पानी, हवा आदि से महरूम होना पड़ेगा। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील किया गया। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि पेड़ों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। अगर मानव जीवन को खुशहाल बनाना है तो पौधरोपण करना जरूरी है।
वही डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) ढोरी में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई। सभी बच्चों ने शपथ लिया कि पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान निभायेगे। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे।
मौके पर क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक मेराज अहमद, एसओपी प्रतुल कुमार, पर्यावरण अधिकारी कुमार गौरव, मजदूर नेता कुंजबिहारी प्रसाद, डीएवी ढोरी के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
1,197 total views, 1 views today