प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील शेखावत के सुपुत्र व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह शेखावत ने घाटकोपर के हिंदी हाई स्कूल (Hindi High School) के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र सिंह से सदीक्षा भेंट की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन (School management) की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हिंदी हाईस्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह के आलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह शेखावत (MLA Rajendra Singh Shekhawat) ने घाटकोपर के हिंदी हाई स्कूल के मुख द्वार पर लगी मां सरवस्ती की प्रतिमा का आदर पूर्वक सम्मान किया।
इसके आलावा उन्होंने स्कूल परिसर का मुआइना भी किया। शेखावत ने हिंदी हाई स्कूल के रख रखाव की सराहना करते हुए हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह को बधाई दी।
280 total views, 2 views today