प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां सीओ (Gomiyan CO) द्वारा अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ महुआटांड थाना क्षेत्र में किये गये कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 3 जून को गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं महुआटांड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए महुआटांड के कसियाडीह स्थित प्रिया चौक में बालू लदा दो ट्रेक्टर पकड़कर महुआटांड़ थाना के सुपुर्द कर दिया।
गोमियां सीओ टोपनो की इस कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओ मे हडकंप मचा है। बता दें कि इस तरह की कार्रवाई सीओ पहले भी कर चुके हैं। इसके बावजूद अवैध व्यवसाय थमने का नाम नहीं ले रहा है।
258 total views, 1 views today