एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) आगामी 5 जून को मनाये जाने को लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। उक्त जानकारी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण श्याम सुंदर पाल ने 3 जून की संध्या अपने कार्यालय कक्ष में दी।
उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 4 जून को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक ऑफिसर्स क्लब परिसर में कथारा क्षेत्र द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने तथा जागरूकता को लेकर बनाये गये पेंटिंग को खास महत्व दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में डीएवी कथारा (DAV Kathara) एवं स्वांग के कक्षा एक से पांच तक के बच्चे भाग लेंगे। साथ हीं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष का थीम एक धरती जिसमें पर्यावरण बचाव जरूरी है।
272 total views, 1 views today