हुसेना राघव में भूमिहार महिला उत्थान कार्यक्रम का आयोजन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर से 27 किमी दूर वैशाली प्रखंड के हद में हुसेना राघव ग्राम में 2 जून को भूमिहार महिला समाज द्वारा महिला उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण हलकों की महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अध्यक्ष प्रीति प्रिया ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार और आर्थिक रूप से संबल बनाने के उद्देश्य से एक निरंतर चलने वाला प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसका नाम है रोजगार एक प्रयास ।

इस कार्यक्रम में स्थानीय लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे स्थानीय महिलाओं को सिलाई, कटाई, सजावटी मोमबती, मधुवनी पेंटिग इत्यादि रोजगार परक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महिला समाज की ओर से उन्हें सिलाई मशीन देकर एक प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। जहाँ महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

साथ ही सजावटी कैंडिल बनाने की ट्रेनिंग संगीता नंदा के द्वारा दी गयी, जो कि बहुत अच्छी कैंडिल बनाने की एक्स्पर्ट है। जिससे गाँव की महिलायें सजावटी केंडिल बना सकेगी। महिलाओं द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को शहर में ले जा कर बिक्री की व्यवस्था महिला समाज करेगी।

भूमिहार महिला समाज की मशरूम वुमन जनक किशोरी जो वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के चकगढ़ो निवासी हैं ने प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दीं। साथ हीं बताया कि कैसे वो अपने ही घर के एक कमरे या किसी एक कोने से ही मशरूम उत्पादन की शुरुआत कर सकतीं हैं। धीरे धीरे इससे अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकतीं हैं।

महाराष्ट्र के मुंबई से आई कविता रंजन ने महिलाओं को मधुबनी पैंटिंग, सिक्की आर्ट, सुजनी वर्क के बारे में बतायी। उन्होंने बताया कि कैसे हम गाँव की महिलाओं को ख़ाली समय में इन सब से जोड़ कर उदयमिता की ओर प्रेरित करने पर बल दिया जा सकता है।

डब्ल्यूईसीएस की महिला उद्धमी संगठन की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने सभी महिलाओं को अपने रोज़गार को उद्धमिता से कैसे जोड़ा जा सकता है इसकी ट्रेनिंग भी दी। साथ ही इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण भी करवाया गया।

इसके लाभ को कल्पना कुमारी ने बताया और सरकार (Government) से किस तरह से उद्धमिता के क्षेत्र में लाभ लिया जा सकता है सभी महिलाओं को इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में क़रीब 120 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया, और उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें कल्पना की मदद से डब्ल्यूईसीएस से जोड़ कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा।

महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया और पटना, मुजफ्फरपुर आदि बाहर से कार्यक्रम में भाग लेने आए भूमिहार महिला समाज की सदस्यों ने 20 फलदार पेड़ भी लगाया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में समाज के कुछ युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय परिश्रम किया और गांव के बुजुर्गो ने बाहर से आई महिला समाज के सदस्यों का भरपूर स्वागत किया। समाज की अध्यक्ष प्रिति प्रिया ने बताया कि अपने समाज की ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिये वे भरसक प्रयास कर रही हैं। इसमें उनको समाज का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

 375 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *