विजेता जिप सदस्यों को अपर समाहर्त्ता व् नगर आयुक्त ने सौंपा प्रमाण-पत्र

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे एवं चौथे चरण के चुनाव मतगणना में बोकारो जिला के हद में विभिन्न क्षेत्रों के विजेता जिला परिषद सदस्यों को एक जून को बोकारो के अपर समाहर्त्ता ने प्रमाण-पत्र सौंपकर उन्हें जीत की बधाई दी।

जानकारी के अनुसार जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्रमांक-30 चन्द्रपुरा (अनारक्षित महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए सुषमा देवी विजयी घोषित किये गये। उन्होंने 14206 मत प्राप्त किये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शबीना अदीब ने 8579 मत प्राप्त किये। उक्त विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य चास, चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्त्ता सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 नावाडीह (अनारक्षित/महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए फूलमती देवी विजयी घोषित किये गये। उन्होंने 7741 मत प्राप्त किये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिला प्रभंजन को 7202 मत मिले।

उक्त विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य चन्द्रपुरा, नावाडीह -सह- अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

बोकारो जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 चास (अनारक्षित महिला) जिला परिषद सदस्य पद के लिए रिम्पा चक्रवर्ती विजयी घोषित किये गये। उन्होंने 7328 मत प्राप्त किये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता देवी को 5084 मत मिले।

उक्त विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य चास, चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्त्ता सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि बोकारो जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 चंदनकियारी (अनुसूचित जाति अन्य) जिला परिषद सदस्य पद के लिए नरेश कुमार रजवार विजयी घोषित किए गए।

उन्होंने 6309 मत प्राप्त किये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तपन रजवार को 6113 मत मिला। उक्त विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, चास, चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्ता सादात अनवर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

 501 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *