एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के जीएम पीएंडआईआर उमेश सिंह ने एक जून कॉ बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना का दौरा किया। दौरे के क्रम में उनके साथ बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार (Administration Rajeev Kumar) मुख्य रूप से शामिल थे।
ज्ञात हो कि, कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान में डोजर सेक्शन में फीटर पद पर कार्यरत मनु मांझी को लगभग 1 वर्ष पूर्व चेक बाउंस मामले में प्रबंधन द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था।
उसी के आलोक में सीसीएल हेड क्वार्टर रांची से जीएम पीएंडआईआर उमेश सिंह जारगंडीह परियोजना कार्यालय पहुंचकर परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे और कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान के साथ मंत्रणा करने के बाद पुनः बहाली पत्र दिया।
इसके बाद मनु मांझी उक्त पत्र को लेकर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय गए, जहाँ से पुनः बहाली का आदेश महाप्रबंधक के द्वारा निर्गत किया गया।
उक्त जानकारी जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि जीएम पीएंडआईआर सिंह ने इस दौरान परियोजना प्रभावित टाटा ब्लॉक (TATA BLOCK) के शिफ्टिंग पर भी चर्चा की। साथ हीं जल्द से जल्द इस कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एनके दुबे के अलावे वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञान वर्धन लाल, महाप्रबंधक कार्यालय के उप कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, आदि।
पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय जबकि परियोजना कार्यालय के बाहर जीएम सिंह (GM Singh) से मिलनेवालों में कार्यालय के बृजेश कुमार सिंह, गौर बाउरी के अलावा यूनियन के पदाधिकारियों में सचिन कुमार, बाल गोविंद मंडल, अमरनाथ साहा, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह आदि शामिल थे।
226 total views, 2 views today