मुंबई। ओएलपीएस हाई स्कूल में 60वां वार्षिक महोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। आगामी 20 जनवरी को होने वाले उत्सव के लिए स्कूल के मैनेजर फादर ग्रेगरी नरोहा, सिस्टर जसिंटा डिसूजा, ऑरेलिया गागा व अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीशॉप हाउस के अधीन दि रीडमटोरिस्ट्स द्वारा संचालित ओएलपीएस का वार्षिक महोत्सव का नाम “स्पार्क” दिया गया है। जिसका थीम इमोशन थ्रोट 60 इयर्स होगा।
फादर ग्रेगरी नरोहा ने बताया की ओएलपीएस हाई स्कूल के ग्राउंड में होने वाले “स्पार्क महोत्सव” के छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि वार्षिक महोत्सव में अनुशासन व देश की परंपरा व सभ्यता दिखाई दे। इस महोत्सव में स्कूल के हर वर्ग के छात्रों को चयनित किया गया है जो अपने- अपने विषय पर हुनर दिखाएंगे। 20 जनवरी को होने वाले स्पार्क, इमोशन थ्रोट 60 इयर्स के चीफ गेस्ट इसी स्कूल के छात्र रह चुके डॉ. अश्वता कुमार स्वामी और गेस्ट ऑफ हॉनर्स में स्कूल के पूर्व छात्र संतोष जॉन और डॉ. श्रेणिक साह हैं।
गौरतलब है कि चेंबूर के आवर लेडी ऑफ परपेक्टुअल सुकोर हाई स्कूल (ओएलपीएस) की स्थापना 1957 में समाज के लोगों ने की थी। दि रीडमटोरिस्ट्स द्वारा संचालित इस स्कूल के पहले प्रिंसिपल फादर एम. सी ग्रेथ थे, मौजूदा समय में फादर ग्रेगरी नरोहा, सिस्टर जसिंटा डिसूजा, ऑरेलिया गागा हैं।
733 total views, 2 views today