प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के करगली ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) में 31 मई को सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा 9 दिव्यांगों के बीच वैशाखी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के जीएम एम के राव ने कहा कि वैशाखी वितरण कार्यक्रम आयोजित कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद से ईश्वर खुश होते हैं।
हर संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए। मौके पर विकलांग कल्याण समिति के महासचिव भुनेश्वर महतो, सीएसआर अधिकारी निखिल कुमार सहित कई यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today