प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के कारों खदान के विस्तारीकरण कार्य को विस्थापितों ने 31 मई को बंद करा दिया। विस्थापित कार्य को अवरुद्ध कर हंगामा करने लगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रभावित विस्थापितों ने कहा कि यह जमीन हमारी है। बिना पूछे प्रबंधन यहां पर खनन कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर बेरमो पुलिस (Bermo Police) घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध कर रहे विस्थापित रहिवासियों को शांत कराने का प्रयास किया।
इस संबंध में विस्थापितों ने कहा कि जिस जमीन पर सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) खनन कर रही है, उस जमीन में हम लोगों का भी हिस्सा है। अधिकारियों ने कहा कि जिन विस्थापितों की जमीन को अधिग्रहण किया गया है, आदि।
उन्हें सीसीएल की आरआर पालिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जाएगा। विस्थापित प्रबंधन पर भरोसा रखे। किसी को भी उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।
382 total views, 1 views today