प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा संचालित कक्षा द्वादश बोर्ड परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) के 12 बच्चे 30 मई को केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु परीक्षा केंद्र से जीव विज्ञान (वायोलॉजी) की परीक्षा दी।
इस अवसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों को स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अशोक के वृक्ष के नीचे आशीर्वचन एवं शुभकामना देते हुए केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु भेजा। इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त ढंग से देने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य ने इस संबंध में बताया कि अशोक के वृक्ष को पूर्णत: शुभ का संकेत माना जाता है। उन्होंने बताया कि रामायण की कथानुसार जब रावण माता सीता का हरण कर लंका ले गया था, तो वहां माता सीता अशोक के वृक्ष के नीचे ही अपने समय को बीता प्रभु राम की आराधना करती रही। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अशोक के वृक्ष के नीचे बच्चों को आशीर्वचन देते हुए सफलता की कामना की।
339 total views, 1 views today