विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ ने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार 30 मई को गोमियां बीडीओ कपील कुमार (Gomiyan BDO Kapil Kumar) ने आदिवासी समाज का पवित्र तीर्थ स्थल लुगू पहाड़ पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। अपने दौरे के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्या सुविधाएं दी जा सकती है उसी की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। आने वाले दिन में यात्रियों के लिए पेयजल व्यवस्था, लाइट, शौचालय, शेड एवं चेक डैम की व्यवस्था की जाएगी।
ताकी हर वर्ष लगने वाले लुगू बुरु घंटा बड़ी मेले में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर यह दौरा किया गया है।
368 total views, 1 views today