माइनिंग स्टाफ का कोयला उत्पादन में अहम भूमिका-पीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के खास ढोरी 7-8 इंक्लाइंन के कैंटीन परिसर में 29 मई को इनमोसा प्रतिनिधियों के साथ 15 सूत्री मांगों को लेकर पीओ बी के साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद इरशाद ने किया।
इस अवसर पर इनमोसा के ढोरी खास शाखा सचिव रामाशंकर सिंह और हीरालाल ने दोनों इंकलाइंन में माइनिंग स्टाफ की संपूर्ण सुविधा, नियमानुसार रूफ-बोलटिंग, एरियर चार्ज अलाउंस का कटा पीएफ रकम को इंट्री करने, आदि।
ओवरमैन कमलेश कुमार गुप्ता को अविलंब फिट कर जॉइनिंग देने, माइनिंग स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध कराने, सभी शिफ्ट में इलेक्ट्रिकल और माइनिंग फोरमैन उपलब्ध कराने, क्वार्टर मरम्मत, इनमोसा के साथ प्रत्येक महीना बैठक करने सहित 15 सूत्री मांगों को रखा।
मौके पर पीओ बीके साहू (PO BK Sahu) ने कहा कि सभी मांगों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माइनिंग स्टाफ की सुख -सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग स्टाफ की आम भूमिका होती है।
मौके पर नारायण महतो, दिनेश कुमार, सुरजीत कुमार सिन्हा, बसंत कुमार, श्याम बाउरी, नवीन कुमार सिन्हा, त्रिलोचन गोप, पंकज कुमार, तुलसी प्रसाद महतो, पंकज विश्वकर्मा, भोलेनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।
419 total views, 1 views today