एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बोकारो एवं करगली क्षेत्र में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व को उजागर करते हुए क्षेत्रीय महिलाओ को जागरूक किया गया।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली रीजनल अस्पताल की डाक्टर रश्मी राशी ने महिलाओ को खान-पान एवं दवाई संबंधित जानकारी भी साझा करी। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से वरीय प्रबंधक कुमारी माला प्रेक्षा मिश्रा तथा क्षेत्रीय कर्मचारी गण में पुष्पांजलि, माला, शिवानी, कान्ति आदि मौजूद थे।
291 total views, 1 views today