आवास, राशन कार्ड, लोन दिलाने के नाम से अवैध वसूली रोके प्रशासन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के आधारपुर के मौलानाचक वार्ड-3, सरसौना मुसहरी, हरिशंकरपुर बघौनी के अहलेतगमा, सिरसिया, फतेहपुर के लोहार टोली आदि में पहुंच पथ के आभाव में जमीन मालिक के रहमो करम पर यहाँ के दलित जीवन जीने को अभिशिप्त है।
शादी, संस्कार, बीमारी समेत अन्य कार्यों को रास्ता के अभाव में ये अपने घर पर नहीं कर सकते, जबकि दलित बस्ती में पहुंच पथ बनाने का सरकार का स्पष्ट निर्देश है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंचलाधिकारी से प्रखंड के सभी दलित बस्तियों में पहुंच पथ बनाने की मांग की है। माले नेता सिंह बीते 24 मई को आधारपुर के मौलानाचक पोखर स्थित दलित बस्ती में खेग्रामस के सदस्यता अभियान के तहत पोखर के भिंड पर बसे दलितों को संबोधित कर रहे थे।
जनता की शिकायत के बाद उन्होंने खेग्रामस के नये सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंचलाधिकारी प्रखंड के सभी दलित बस्तियों का सर्वे कर तमाम बस्ती में पहुंच पथ की व्यवस्था करे, अन्यथा आगामी 1 जून से अंचल कार्यालय पर भाकपा माले (Bhajpa Male) के बैनर तले घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चलाया जाएगा।
माले नेता ने गिरोह द्वारा गाँव- गाँव में आवास, राशन कार्ड, पशु शेड, लोन आदि दिलाने के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। मौके पर रामचन्द्र पासवान, मोती पासवान, मलित्तर राम आदि मौजूद थे।
220 total views, 1 views today