प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के महिला क्लब में क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने 26 मई को कोयला उत्पादन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर जीएम एमके अग्रवाल (GM MK Agrawal) ने कहा कि वक्त के साथ देश में कोयले की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसकी आपूर्ति करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि माइंस के विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए विस्थापित-रैयत सीसीएल प्रबंधन का साथ दें। कोयला उत्पादन पर ही इस क्षेत्र का भविष्य निर्भर है।
सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद (CCL CMD PM Prasad) को ओर से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है। मुख्यालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 का कोयला उत्पादन लक्ष्य को शून्य दुर्घटना के साथ प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों के साथ उत्पादन करते हुए लक्ष्य हासिल करना है।
महाप्रबंधक (General manager) ने कहा कि संसाधनों कि कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी विस्थापित कोयला निकासी में सीसीएल प्रबंधन का सहयोग करें।
मौके पर एजीएम मेराज अहमद, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार सौरभ, बीके गुप्ता व डीके साहू, एसओ(एक्स) आर के सिंह, एसओ(पीएडपी) आशीष अंचल, मैनेजर शैलेश प्रसाद, इंजीनियर रणवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
160 total views, 2 views today