एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) में सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। उक्त बातें क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम के अग्रवाल ने 26 मई को कही।
उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में जरूरत के हिसाब से उत्खनन में प्रयुक्त होने वाले मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए मशीनों यथा पोकलेन, डोजर, डंपर आदि भी युद्ध स्तर पर मरम्मत कर रेडी टू वर्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हॉल रोड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि मानसून ब्रेक होने की विषम परिस्थिति से निपटा जा सके। खदानों में लाइटिंग और प्रोपर बेंच आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने विभिन्न कोलियरियो का लगातार दौरा कर कार्यरत कामगारों और अधिकारियों से पूछताछ व् मीटिंग ऐसे कर रहे हैं जैसे वित्तीय वर्ष के अंतिम महीना मार्च में किया जाता है। जीएम अग्रवाल के प्रयास से जो वर्क कल्चर विकसित हुआ है उसका पॉजिटिव रिजल्ट गत वितीय वर्ष में देखने को मिला।
क्षेत्र मे ग्रोथ का सिलसिला जारी है। जो स्थिति है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक क्षेत्र महाप्रबंधक अग्रवाल के नेतृत्व में निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने में सफल होगा।
जीएम के अनुसार ज्यादा से ज्यादा उत्खनन स्थल की उपलब्धता का प्रयास चल रहा है। कोरोना का असर भी कम हुआ है। यदि मानसून मेहरबान रहा तो ढोरी क्षेत्र चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन में रिकार्ड ग्रोथ करने में सफल हो सकेगा।
183 total views, 2 views today