प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में जगन्नाथपुर के दो व्यवसायियों रंजीत कुमार साहनी और दुर्गा निषाद को अज्ञात बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर पिस्टल का भय दिखाकर हजारों रुपए लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी टंकुरा जंगल की ओर फरार हो गये।
यह घटना 25 मई की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। लूटपाट की घटना के शिकार जगन्नाथपुर के व्यवसायी रंजीत साहनी उर्फ झरिया ने बताया कि वे अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल से बड़ाजामदा क्षेत्र से दो बोरा वनोत्पाद खरीदकर जगन्नाथपुर आ रहे थे।उनके साथ पड़ोसी दुर्गा निषाद भी दो बोरा वनोत्पाद खरीद अपनी लूना जगन्नाथपुर की ओर निकले थे।
तभी शाम लगभग 4 बजे काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक (Overtake) कर बड़ाजामदा ओपी के हद में कांडेनाला पुलिया के पास खराब सड़क पर दोनों की मोटरसाइकिल (Motorcycle) को रोक दिया और दोनों को पिस्टल सटाकर लगभग 9 हजार नगदी और दुर्गा निषाद से लगभग 26 हजार रुपए और दोनों का मोबाइल फोन लूटकर टंकुरा जंगल की ओर भाग गये।
रंजीत साहनी ने बताया कि बदमाशों की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल का ऊपर का नम्बर नहीं देख पाये, लेकिन नीचे का नम्बर 0226 था। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व भी जगन्नाथपुर के एक वनोत्पाद की खरीद-बिक्री करने वाले व्यवसायी से कांडेनाला क्षेत्र में ही इसी गिरोह ने लूटपाट की थी। उक्त व्यवसायी ने भयवश पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है।
188 total views, 2 views today