प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा पोस्ट ऑफिस में नए पोस्टमास्टर के रूप में विकास चंद्र कोईला ने बीते दिनों पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे विगत 18 वर्षों तक जिला मुख्यालय स्थित चाईबासा हेड पोस्ट ऑफिस एवं विगत छह वर्षों तक बड़ाजामदा पोस्ट ऑफिस में सेवा दे चुके हैं।
स्थानीय बहरागोड़ा (जमशेदपुर) निवासी पोस्ट मास्टर विकास कोयला ने जगत प्रहरी से एक भेंट में बताया कि यहां उनका यह प्रयास रहेगा कि गुवा पोस्ट ऑफिस (Gua Post Office) में हर तरह की सुविधाएं मुहैया हो। जिसके तहत लोगों को अन्यत्र किसी और स्थान में जाकर अपनी समस्याओं का निराकरण नहीं करना पड़े।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में सेविंग के लिए आरडी, किसान विकास पत्र,एनएससी, सुकन्या खाता, पीएलआई, आरपीएलआई व अन्य धन संचय की योजनाएं हैं। कंप्यूटरीकृत व्यवस्था के तहत सुविधा युक्त व्यवस्था उक्त पोस्ट ऑफिस में कार्य किया जा रहा है।
जिसके विकास एवं विस्तार के लिए आगे भी प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि, पूर्व में सेवारत पोस्टमास्टर ए के यादव का स्थानांतरण गुवा से झिंकपानी किया गया है, जहां पूर्व में भी वर्षों तक वे सेवा दे चुके हैं।
185 total views, 2 views today