प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गाल्होवार पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 को मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
यहां मुखिया प्रत्याशी कुन्ती देवी ने मतदाताओं से अपनी जीत दिलाने की अपील की। इसे लेकर उन्होंने पंचायत क्षेत्र (Panchayat Area) में 21 मई को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क के क्रम में मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्रथमिकता पंचायत क्षेत्र में व्याप्त सड़क, जल समस्याओं को दूर करना, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करना है। मुखिया प्रत्याशी समर्थक डेगलाल महतो ने कहा कि वे जन समस्याओं से पहले से ही अवगत है।
उनके द्वारा इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यों में भागीदारी रही है। वह एक समाजसेवी के रूप में जनता के बीच राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, शिक्षा संबंधित हो समाज में रहकर कई लोगों को अपने स्तर से लाभान्वित करवाए हैं।
उनका कहना है कि उनके समर्थक उम्मीदवार को एक बार जनता का प्यार और आशीर्वाद का मौका मिलने के बाद में पूरे पंचायत को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करूंगा।
उन्होंने जनता से अपील की है कि पंचायत वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना नई दिशाओं की ओर ले जाना उनकी जिम्मेवारी होगी। यह वक्त है बदलाव का। जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष समर्थक रहिवासी उपस्थित थे।
225 total views, 2 views today