वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी की शिकायत की उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की सुनवाई

वार्ड परिसीमन एवं नजरी नक्शा में हुई त्रुटि दूर करने का मिला आश्वासन- बंदना सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पूर्व में पंचायत रह चुका कथित 22 टोले का गांव मोतीपुर थाना नंबर-130 को ताजपुर नगर परिषद के नजरी नक्शा में स्थान नहीं दिये जाने, आदि।

वार्ड परिसीमन एवं चौहद्दी आदि गड़बड़ी की शिकायत महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह द्वारा समस्तीपुर (Samastipur) के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह से किये जाने के आलोक में जिलाधिकारी के आदेश पर बीते 20 मई की शाम उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्र ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में शिकायतकर्ता बंदना सिंह (Bandana Singh) की उपस्थिति में शिकायत की सुनवाई की। इस दौरान ताजपुर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस संबंध में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने सुनवाई कर रहे निर्वाचन पदाधिकारी समेत उपस्थित अन्य अधिकारियों से कहा कि जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में कथित रूप से 22 टोले की गांव है। पूर्व में यह पंचायत रहा है. इसका अपना थाना नंबर-130 आबंटीत है। ताजपुर नगर परिषद के अधिसूचना में इसे लाया भी गया, लेकिन नजरी नक्शा में इसे गायब कर दिया गया है।

महिला नेत्री सिंह ने नजरी नक्शा में वार्ड परिसीमन की गड़बड़ी मसलन कस्बे आहर के वार्ड को मोतीपुर जमुआरी से पूरब शामिल करने का करीब 3 किलोमीटर की दूरी का वार्ड बनाने से संबंधित विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने नक्शा में चौहद्दी, सरकारी संस्थान (Government Institution), सड़कें आदि भी दर्शाने समेत खास टोले- मुहल्ले को बीच से अलग-अलग वार्डों में काटे गये जैसे गड़बड़ी भी सुधार करने का आग्रह अधिकारियों से किया।

सुनवाई के बाद कार्यालय से निकलते ही पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर महिला नेत्री सिंह ने बताया कि मोतीपुर थाना नंबर-130 नक्शा में दर्ज करने, वार्ड परिसीमन, चौहद्दी, सरकारी कार्यालय, सड़के समेत उनके द्वारा सुझाये गये अन्य गड़बड़ी को उपस्थित अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए सुधार करने का भरोसा दिलाया है।

 179 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *