एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वाम दलों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध कार्रवाई चलायेगी। विरोध कार्रवाई आगामी 25 से 31 मई तक चलेगी। उक्त बातें 21 मई को सीपीएम (CPM) के बोकारो जिला सचिव कॉमरेड भागीरथ शर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि एक तरफ देश में बढती बेरोजगारी और उपर से बढती महंगाई ने करोड़ों जनता का जीना दूभर बना दिया है। दूसरी ओर पिछले एक वर्ष में पेट्रोलियम की कीमत में 70 प्रतिशत, खाने के तेल में 23 प्रतिशत, अनाज में 8 प्रतिशत, सब्जी में 20 प्रतिशत, गेहूँ में 14 प्रतिशत कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है।
जबकि गेहूँ की सरकारी खरीद पिछले वर्ष की तुलना में आधी हुई है। कॉ शर्मा ने कहा कि वामपंथी पार्टियों ने केंद्र सरकार (Central government) से मांग किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों से शेष/सरचार्ज उठा लिया जाय और पेट्रोलियम तथा रसोई गैस की कीमत कम की जाय। सभी रिक्त पदों को भरा जाय। बेरोजगारी भत्ता के लिए कानून बनाया जाय।
सार्वजनिक वितरण को मजबूत किया जाय। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गेहूँ, खाद्य तेल एवं दाल का वितरण किया जाय। मनरेगा का आवंटन बढाया जाय। शहरी बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाया जाय।
आयकर से नीचे जनता को 7500 रू प्रति माह भत्ता दिया जाय। उन्होंनें कहा कि बोकारो जिले (Bokaro district) में जल्दी ही वामपंथी पार्टियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर उक्त कार्यक्रम को पूरी शक्ति से लागू किया जायेगा।
155 total views, 1 views today